Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking संजू हत्या कांड के एक और अभियुक्त को आॅपरेशन लंगडा के तहत किया गिरफ्तार

    Hathras Date : 09-02-2023 04:55:22

    हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों को नियत्रंण करने के लिए समय-समय पर अभियान चला कर नियत्रंण करने का काम किया है, वहीं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निद्रेर्शन में पुलिस महा निदेशक लखनऊ द्वारा आॅपरेशन लंगडा चलाया गया है, जिसमें हिस्ट्रसीटर व बडे अपराधियों को आॅपरेशन लगंडा के तहत सबक सिखाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना हाथरस गेट पुलिस ने संजू प्रधान हत्या कांड के एक और आरोपी को मुठभेड के दौरान लंगडा कर गिरफ्तार कर लिया है। आॅपरेशन लंगडा से अपराधियों के होश घाबडे हो रहे हैं जिससे  उन्हें जान गबाने का भय भी सताता रहता है। पिछले दिनों जलेसर रोड पर संजू प्रधान नामक हिस्ट्रीसीटर को कुछ अपराधियों द्वारा मौत के घाट उतार दिया था। यह परिणाम पुरानी रंजिश के चलते सामने आया था। रंजिश का शिलशिला थमा नहीं कि दोनों ही पक्षों से बदले की भावना उबाल खा रही है, वहीं पुलिस ने मौके का फायदा उठाकर एक अभियुक्त को गाॅव सोकनासे आॅपरेशन लंगडा के तहत पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया था। वहीं आज एक और अभियुक्त कालू नामक व्यक्ति को पैर में गोली मारकर आॅपरेशन लंगडा को गति देते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से एक असला व जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। बताते हैं कि कलूआ संजू की हत्या के वक्त अन्य अभियुक्तों के साथ मौजूद था। मामले को लेकर पुलिस पुरी तरह सक्रिय है और शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेगी। थाना हाथरस गेट पुलिस को संजू हत्या कांड में यह दूसरी कामयाबी मिली है। 

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News संगठित गिरोह द्वारा खुलकर की जा रही है भू-माफियागिरी

  • Breaking पंकज धवरिया को जिला बदर करने पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश : सदर विधायक अंजुला माहौर से की जिला बहाली की मांग