-
ग्राउंड रिपोर्ट पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पर मनमाने दरों पर छुट्टा पशुओं को पकड़वाने का लगाया आरोप
Hathras Date : 09-06-2023 05:47:32हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस के पूर्व अध्यक्ष आशीष शर्मा के कार्यकाल में बिना निविदा प्रक्रिया अपनाए चारा खरीदने एवं बिना दर निर्धारण किये मनमाने दरों पर छुट्टा पशुओं को पकड़वाने में हुए घोटाले का आरोप लगाते हुए समाजसेवी प्रशान्त कौशिक द्वारा आज जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आज सम्बन्धित अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही व आख्या हेतु निर्देशित किया। मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में छुट्टा पशुओं के चारे में बिना निविदा प्रक्रिया अपनाए अपनी चहती फर्म व अपने खाश व्यक्तियों की फर्मों के नाम लाखों रूपये के भुगतान किये जाने का आरोप लगाया व बिना दर निर्धारण के मनमाने दरों से छुट्टा पशुओं को पकड़ने, जिसमें सांड पकड़ने पर 1000 रूपये प्रति सांड व गाय पकड़ने पर 900 रूपये प्रति गाय के हिसाव से कुछ वाउचरांे द्वारा भुगतान किया गया था। जबकि कुछ वाउचरों में समस्त जानवर (गाय, सांड, वछड़ा) को 300 रूपये प्रति जानवर की दर से भुगतान किया गया था। इतने अधिक अन्तर से स्पष्ट होता है कि बिना दर तय किये यह कार्य कराया गया था। जिसके सम्बन्ध में प्रशान्त कौशिक द्वारा जिालधिकारी महोदया को एक प्रार्थना पत्र देते हुए सम्बन्धित मामले की जिला स्तरीय जांच कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की।
नवीनतम समाचार