Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट जनपद में संयुक्त रूप से हुआ नौवें योग दिवस का आयोजन

    Hathras Date : 21-06-2023 05:24:24
    हाथरस । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ईकाई नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस द्वारा नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी सुश्री दिव्या शर्मा एवं लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर श्रीमती ऊषा सक्सेना के निर्देशन में विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत स्वयं सेवकों द्वारा आज दिनांक 21.06.2023 को योग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
    नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस द्वारा विकास खण्ड सहपऊ के ग्राम गढ़ी अहवरन में स्वयं सेवक संतोष  कुमार द्वारा ग्राम गढ़ी अहवरन के प्राथमिक विद्यालय में योग कराया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक अध्यापक सत्यपाल सिंह ने किया। उन्होने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि योग से शारीरिक गतिविधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पायी जा सकती है। विकास खण्ड सादावाद की स्वयं सेविका कु0 वन्दना दीक्षित के नेतृत्व में योग दिवस का आयोजन किया गया। स्वयं सेविका वंदना दीक्षित ने युवाओं को योग के बारे बताया तथा सभी को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। विकास खण्ड मुरसान के बूधू नगला हेमराज के युवा मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा श्रीमती प्रेमवती देवी इंटर कॉलेज में विद्यालय के सहयोग से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सभी युवाओं को योग के प्रति जागरूक करते हुए उन्हे नियमित योग के लिए प्रेरित किया। ग्राम प्रधान ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए जिसके कि हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। विकास खण्ड हसायन के स्वयं सेवक देव वसंत दीक्षित द्वारा बगीचे में योग दिवस का आयोजन किया गया। स्वयंसेवक देव वसंत दीक्षित ने योग के बारे में बताते हुए कहा कि योग एक आध्याात्मिक प्रक्रिया है, जिसमें शरीर और आत्मा को एकरूप करना ही योग कहलाता है। मन को शब्दों से मुक्त करके अपने आपको शांति और रिक्तता से जोड़ने का एक तरीका है। योग समझने से ज्यादा करने की विधि है। योग साधने से पहले योग के बारे में जानना बहुत जरूरी है।
    कार्यक्रम में मोहन, अमन, गौरव, सुनील, भोला, किशन, प्रशांत, कुलदीप, चेतन, सोहित, अनूप, अवधेश, राजा, शिवम, हर्षित, बबलू, तेजवीर, मालती देवी, मुन्नी देवी, शीला देवी, नीलम, किरण, बबिता, सुमना, ज्योती, पूनम, शिवानी, कविता, तनुज, कंचन, कृष्णा, आदि उपस्थित रहे।
  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं हैं आधी अधूरी, दिमागी मरीज व हार्ट अटैक वाले मरीजों के लए सुविधा के नाम पर शून्य

  • Breaking रक्त की कालाबाजारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग : सांसद एवं सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन