हाथरस। एसडीएम हाथरस की कार्यवाई से बुलडोजर ने हाथरस के कॉलोनाइजरों की उड़ाई नींद, अब वहीं कॉलोनाइजर काम कर सकेंगे जो अप्रूव्ड कॉलोनी बना रहे हैं अनअप्रूव्ड कॉलोनी को धुस्त किया जाने लगा है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों एसडीएम सदर ने हाथरस की दर्जनों कॉलोनी को अप्रूव्ड न होने की वजह से नोटिस जारी किए थे, लेकिन नोटिसों के बावजूद अनअप्रूव्ड कॉलोनी वालों ने एसडीएम सदर के नोटिस पर गंभीरता नहीं जताई और कॉलोनियों में कमी नहीं आई, न ही कॉलोनाइजरों ने अप्रूव्ड के लिए आवेदन किया। इससे यह प्रतीत तो होता है कि प्रशासन के नोटिस पर अवैध कॉलोनी के संचालकों ने गंभीरता नहीं जताई, वह यह बात भूल गए कि यह सरकार बुलडोजर वाले योगी बाबा की है। इस सरकार में अवैध काम करने वालों की कभी भी खबर ली जा सकती है, विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट और एसडीएम हाथरस की कार्यवाई से जनपद भर में तहलका मच गया है तथा अवैध कॉलोनी वाले संचालक सर पकड़ कर सोचने लगे हैं अब क्या और कैसे होगा? कॉलोनाइजरों ने तरह-तरह के हथकंडे भी आजमा कर देख लिए, जिन हथकंडों में भ्रष्टाचार भी शामिल था लेकिन एसडीएम सदर की कार्यशैली व ईमानदारी नीति के कारण वह कामयाब नहीं हो सके हैं। लगता है इसी तरह कार्यवाई होती रही तो अवैध कॉलोनी वाले लोग इस कारोबार से ही तौबा ना कर जाएं। आज प्रातः से ही कानून का डंडा हाथ में लेकर एसडीएम सदर अवैध कॉलोनीयों की तलाश में निकल पड़े। यह कार्यवाई मथुरा रोड पर कई कॉलोनीयों पर देखने को मिली, ऐसा ही हर क्षेत्र में आगे या पीछे होना ही है क्योंकि अवैध कॉलोनी के खिलाफ सरकार की मनसा साफ है कि अवैध कॉलोनी बनाकर अवैध रूप से धन कमाने वालों ने जनता के साथ-साथ किसानों के साथ-साथ सरकारी धन की भी चोरी की है, जो प्लांट कॉलोनी में बिकना चाहिए उस प्लॉट को खेत के स्वामी से खेत के रूप में बैनामा कराये गए है ऐसी स्थिति में सरकार ने ठोस नीति बनाकर यह अभियान चलाया है बड़े-बड़े दिग्गजों के पेट ढीले दिखाई देने लगे हैं और वह तौबा-तौबा करने लगे हैं। अब तो वही कॉलोनी वाला सफल रहेगा जो किसी से खेत खरीदने के बाद भूमि का रजिस्ट्रेशन करा कर अप्रूव्ड कॉलोनी बनाएगा। अब नहीं दाल गलने वाली उन कॉलोनी वालों की जो राजनीतिक दबाव में कॉलोनिया बनाकर बेच डालते थे तथा राजनीतिक लोगों की जेब भी भर जाया करती थी। अब तो कॉलोनी वालों को एक ही बात याद रह गई है कि सच्चाई पर आओ वरना कानूनी डंडे को झेलने को तैयार रहो। एसडीएम की इस कार्यवाई से क्षेत्र के लोगों में भारी खुशी का माहौल है, उनका कहना है कि अब हम लोगों के साथ धोखाधड़ी नहीं होगी। पहले लोग कॉलोनी में प्लाट खरीदते थे और लोन कराने के लिए बैंक जाते थे, तो बैंक मैनेजर साफ कह देता था कि आपको लोन नहीं मिल सकता क्योंकि आपकी कॉलोनी अवैध बनी हुई है। अवैध की जगह जब वैध कॉलोनी में लोग प्लांट से लोन भी मिल जाएगा और प्लॉट खरीदने के साथ मकान बनाने में कोई परेशानी नहीं आएगी। अब तो आम जनता भी जागरूक हो गई है आम जनता भी एसडीएम सदर द्वारा चलाई गए अभियान के साथ नजर आने लगी है क्योंकि वह समझ चुकी है