-
Breaking नगर पालिका परिषद् हाथरस श्वेता चौधरी व उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने: सरस्वती इण्टर कॉलेज में आर.ओ. चिलर प्लांट का उद्घाटन किया
Hathras Date : 24-07-2023 08:29:13हाथरस! नगर पालिका परिषद् हाथरस श्वेता चौधरी व् उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने आगरा रोड स्थित नगर के प्राचीन विद्यालयों में से एक सरस्वती इण्टर कॉलेज में चौदहवें वित्त के अंतर्गत स्थापित पांच सौ लीटर प्रति घंटा क्षमता के के आर.ओ.प्लस चिलर प्लांट का उद्घाटन कियाविद्यालय पहुचनें पर पालिका अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद का स्वागत माल्यार्पण कर तथा पटका पहना कर प्रधानाचार्य , अध्यापकगणों तथा छात्र छात्राओं द्व्रारा किया गयाइस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इस आर.ओ. प्लांट से विद्यालय में पड़ रहे लगभग दो हज़ार छात्र छात्राये लाभान्वित होंगे तथा गर्मी के मौसम में दूर दराज से आने वाले छात्र छात्राओं को पानी कि परेशानी नहीं होगी तथा तथा घर से पानी कि बोतल नहीं लानी पड़ेगी जिससे उनके बास्ते का बजन भी काम होगा तथा उच्च गुणवत्ता का पानी पीने को मिलेगा जिससे उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि वह इस विद्यालय के पूर्व छात्र हैं तथा इस विद्यालय से उन्हें विशेष लगाव हैं आस पास के क्षेत्रों में इस विद्यालय में इस कि छवि एक अनुशासित विद्यालतकि रही हैं जोकि आज भी बरकरार हैंइस अवसर पर छात्र छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीसत्यभान गुप्ता ने विद्यालय को आर . ओ. देने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को धन्यववाद दिया उपस्थित लोगो में रामवीर सिंह दीपक सिंह संतोष कुमार गुप्ता नरेश बाबू संजय सेंगर प्रताप सिंह विपिन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे |
नवीनतम समाचार