Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस फुल अलर्ट मोड पर: त्यौहारों को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील

    Hathras Date : 09-11-2023 08:37:25

    हाथरस!पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के निर्दशन में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार द्वारा त्यौहार गोवर्धन पूजा, दिपावली, भाई दौज, आदि के दौरान जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्य बाजारों/स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । पैदल गस्त के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, महिला थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सासनी गेट चौराहा, कमला बाजार, सर्राफा बाजार, चूना डण्डा, घण्टाघर, बैनी गंज, रामलीला मैदान, तालाब चौराहा आदि स्थानों पर भ्रमण किया गया । पैदल गस्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा दुकानदारों/व्यापारियों, स्थानीय लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया, आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई । तथा सभी से आगामी त्यौहारों को आपसी भाईचारे, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई । सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाली जगह/मार्केट आदि स्थानों पर जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने तथा स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की गहनता से चैकिंग करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया ।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट बारहद्वारी चैक पर हुई भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा

  • Breaking नवागत जिलाधिकारी आशीष कुमार ने संभाला कार्यभार : किला दाऊजी महाराज के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए, लिया आशीर्वाद