Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking News नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर हिंदू वादी लोगांे ने किया बाजार बंद ,पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

    Hathras Date : 12-06-2023 05:20:52

    मुरसान। कस्बा मुरसान में नाबालिग किशोरी के साथ एक विशेष समुदाय के दो युवकों द्वारा जबरन तरीके से खींच कर ले जाकर बलात्कार करने की घटना में हिंदू वादी लोगांे ने आज बाजार बंद कराने का आवाहन किया था। जिसके चलते व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद किया। बंद होने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार तत्काल मौके पर पहुँच गए और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि हमने मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए धारा 376 डी/506 भादवि 3/4 पोक्सो अभियोग में मुकद्मा दर्ज कर नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस द्वारा अग्रेतर विधि पूर्ण कार्यवाही की जा रही है। आप अगर अपनी स्वयं इच्छा से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रहे है तो कोई बात नहीं। मामले को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट कह दिया है कि ऐसे अपराधियों को पुलिस कडी से कडी सजा दे अन्यथा आम जनता सडकों पर उतर कर सजा देने पर मजबूर होगी। यह मामला अधिकांश लोगों ने लव जिहाद से जोड़कर देखा है उस लडकी को उठा ले गए तथा उसके साथ दुराचार किया। यह निन्दनीय घटना है। आज देश में जगह- जगह लव जिहाद के नाम पर ऐसे गुन्डे, मवाली पनप रहे है वह ऐसे गलत कृत्यों के लिए अन्य देशों द्वारा पुरस्कृत भी किये जाते है तथा उन्हें मोटी रकम भी दी जाती है। देश में लव जिहाद की चल रही आंधी को हिन्दु वादी संगठनांे को आगे वढ़कर ही रोकना होगा तथा जनता को हर वक्त करो या मरो के लिए तैयार रहना होगा। क्योंकि इन अपराधियों के साहस इतने वढते जा रहे है कि यह बहन बेटियों को घर से ही खींचकर ले जाते है रोड़ों की बात तो दूर रही। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के राम राज्य की कल्पना पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने वाले इन लव जिहादियों के खिलाफ कठोर से कठारे मृत्यु दंड जैसी कार्यवाही होना अति आवश्यक है, नहीं तो देश में मुगलिक विचार हावी हो जाएगें। इन्हंे रोकने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को सजग रहना होगा। किसी भी बहन बेटी को जरा भी किसी व्यक्ति पर आंशका हो और लगता हो कि यह लव जिहादी का सदस्य है तो महिला हेल्प लाइन या अन्य पुलिस सेवा को सूचित करें। जिससे लव जिहादियों के मनसूबे सफल न हो सकें। 

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking कोयले से भरी मालगाड़ी के 20 डिब्बे मथुरा में पटरी से उतरे : एक दूसरे पर चढ़े कोच, 15 ट्रेनों के रूट पर असर

  • ग्राउंड रिपोर्ट हीरालाल क्वाटर से कबाड़ चुराकर भाग रहे चोरों को साहसी महिला ने खदेड़ा, चोर रिक्शा छोड़कर भागे