-
ग्राउंड रिपोर्ट मौन आमरण अनशन के 23 वें दिन जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत
Hathras Date : 10-05-2023 04:59:01हाथरस। जिला बार ऐसोशिएशन के अध्यक्ष अजय भारद्वाज का मौन अनशन के 23 वें दिन स्वास्थ्य बिगड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया स्वास्थ्य का परिक्षण कर किया इलाज जिला बार ऐसोशिएशन के अध्यक्ष द्वारा 23 सूत्रिय मांगों को लेकर मौन अनशन किया है। जो कि लगातार 23 वें दिन भी जारी है अभी तक कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है लगातार अनशन की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण आज डाॅ द्वारा उनको उपचार दिया गया।नवीनतम समाचार