-
ग्राउंड रिपोर्ट हाथरस में कई वार्डों में कांटे की टक्कर
Hathras Date : 10-05-2023 05:00:09हाथरस। चुनावी समर में यूं तो सभी प्रत्याशियों को ही अपनी जीत दिखाई देती है, लेकिन जीत का सेहरा सजता एक के सर पर ही है। नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव पर भी संघर्ष की उम्मीद जताई जा रही है वहीं कुछ वार्डों में भी घमासान की स्थिति नजर आ रही है। वार्ड न0 32 को ही लें तो इस वार्ड में 05 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, वार्ड न0 32 में त्रिकोणीय संघर्ष की उम्मीद जताई जा रही है। इस वार्ड से कमल का फूल, ढोलक, कार, घण्टी, त्रिशूल के चुनाव चिन्हों से प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं वार्ड न0 35 को ही लो तो यहां चर्तुकोणीय संघर्ष होने की उम्मीद दिखती है। इस वार्ड में किसी कोे भी भाजपा ने टिकट नहीं दी है। इस वार्ड से त्रिशूल, उगता हुआ सूरज, कार, गुलाब का फूल, कुर्सी व ढोलक चुनाव चिन्हों से प्रत्याशी मैदान में हैं दोनों ही वार्डो से सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की दावेदारी कर रहे हैं अब देखना यह है कि ताज किसके सर पर सजता है। इसी प्रकार वार्ड नं0 1, 28, 31, 34 में भी घमासान की उम्मीद है।
नवीनतम समाचार