-
ग्राउंड रिपोर्ट अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में हाथरस के सुमित चैधरी चयनित , चीन के शंघाई में 27 मई से शुरू होगी प्रतियोगिता, 12 की उम्र में जाते थे अखाड़ा
Hathras Date : 25-03-2023 04:42:56हाथरस। हाथरस जिले के गांव अजरोई के सुमित चैधरी ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने चर्चित मिक्स मार्शल आर्ट शो अल्टीमेट फाइटर में जगह बनाई है। अलग-अगल देशों में हुई 7 चैंपिनयशिप को लगातार जीतने के बाद उन्होंने चर्चित शो रोड टू यूफसी सीजन-2 में स्थान बनाया है। शो के लिए उन्होंने करार किया है। 27 मई से चीन के शंघाई शहर में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रमुख खेल चैनल पर लोग इस शो का आनंद उठा सकेंगे। सुमित चैधरी मूलरूप से हाथरस जनपद की तहसील सासनी के गांव अजरोई के रहने वाले हैं। इन दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया में टीम अल्फा मेल के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। पहलवानी उनके घर में पहले से ही रही है। पिता का दूध का कारोबार है। सुमित के दादा पहलवान थे। 12 साल की उम्र में ही उन्हें गांव के अखाड़े में ले जाते थे। उनका चयन नासिक स्थित आर्मी बायज स्पोर्टस कंपनी में हुआ। वर्ष 2016 में अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स गए। जहां के ओलिंपिक ट्रेनिंग सेंटर में पहलवानी के गुर सीखे। सुमित बताते हैं कि कुश्ती की ट्रेनिंग और कई लोगों से बातचीत के बाद उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्टस को अपनाने का फैसला किया, क्योंकि भारत से आज तक कोई यूएफसी चैंपियन नहीं रहा है। यूपीएफ में फ्लाई वेट (57 किग्रा वर्ग) में चयनित होने वाले वह इकलौते भारतीय हैं।

नवीनतम समाचार