Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट पशु आहारों में भी हो रही है मिलावट-खोरी ,खाद्य्य विभाग सो रहा है और पशु रो रहा है

    Hathras Date : 10-07-2023 05:47:33

    हाथरस। जनपद में गाय के चारे में भी मिलावट-खोरी जोरों पर चल रही है। जानकारी मिली है कि हाथरस नगर में कुछ अवैध कार्य करने वाले लोगों ने गाय के चारे के रूप में इस्तैमाल किये जाने वाली खर आदि की गुल्ली में मुलतानी मिट्टी व खडिया का प्रयोग किया जा रहा है। मिलों से आने वाली भुसी में नाममांत्र को खल व मुलतानी मिट्टी व खडिया कि मिश्रण करके मशीनों द्वारा गुल्ली बनाई जाती है। यह काले कारनामे करने वाले लोग अपने निजी स्वार्थ में यह भी भूल जाते है कि यह जिस कार्य कर रहे है उसे हिन्दू धर्म में पूजे जाने वाली गाय माता को खिलाया जाता है और उसकी आंतों में जा करके जकड जाती है तो नाना प्रकार की बीमारियों को जन्म दे देती है। ऐसे निर्दयी कठोर हृदय वाले काले कारनामी लोगों को जेल के सीखचों में होना चाहिए तथा उनके खिलाफ फुड विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। एक ओर उत्तर प्रदेश की सरकार राम राज्य की बात करती है ओर गायों के लिए बडे पैमाने पर पैसा खर्च करती है दूसरी ओर यह मिलवाट खोरी सारी योजना पर पानी फेरने का काम करते हैं। प्रशासन को चाहिए कि पशुओं के आहार के नमूने जगह जगह से लेने चाहिए तथा नमूने फेल होने पर उन्हें जेल निश्चित भेजना चाहिए। जिससे भविष्य में मिलवाट खोर गाय माता को खिलाने वाले आहार में मिलवाट करने का विचार भी न ला सकें।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन

  • Breaking मेला श्री दाऊजी महाराज का: एसडीएम द्वारा लिया जायजा