-
ग्राउंड रिपोर्ट नहीं हो सकी आज जिला पंचायत की प्रस्तावित बैठक, विपक्ष ने किया बहिष्कार, जिपं अध्यक्ष सहित केवल 11 सदस्य ही पहुंचे
Hathras Date : 06-06-2023 04:50:42हाथरस। हाथरस जिला पंचायत की आज प्रस्तावित बैठक कोरम पूरा नहीं होने की वजह से स्थगित हो गई। बैठक में 36 के सापेक्ष केवल 11 सदस्य ही आए। विपक्षी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। ऐसे में हाथरस जिला पंचायत की अहम बैठक को स्थगित कर दिया गया। अभी यह तय नहीं हो सका है कि अगली बैठक कब होगी। हाथरस जिला पंचायत की मंगलवार को बैठक प्रस्तावित थी। बैठक में जिला पंचायत द्वारा कराए जाने वाले कई विकास कार्यों पर चर्चा होनी थी। बैठक में पंचम राज्यवित्त और 15वें केंद्रीय वित्त के तहत प्रस्तावित कार्यों की चर्चा होनी थी। कुछ अहम प्रस्तावों को भी बैठक में रखा जाना था। वर्तमान में सीमा उपाध्याय जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। जिला पंचायत में अध्यक्ष को मिलाकर कुल 36 सदस्य हैं। इनमें से मंगलवार को होने वाली बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित केवल 11 सदस्य ही आए। विपक्षी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और जिला पंचायत के समर्थक कुछ सदस्य भी बैठक में नहीं आए। ऐसे में कोरम पूरा नहीं हो सका और बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस सिलसिले में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोरम पूरा नहीं होने की वजह से बैठक को स्थगित कर दिया गया है अब जल्द ही अगली बैठक की तिथि निर्धारित होगी।
नवीनतम समाचार