-
ग्राउंड रिपोर्ट मंडी समिति में बने टीन शेड पर अवैध रूप से हुआ कब्जा ,किसानों की फसल खुले में भीगकर हो रही बर्बाद
Hathras Date : 10-07-2023 05:50:46हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति में यूं तो टीन शेड सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ उनकी भीगी हुई फसल को सुखाने वास्ते लगाये गये थे। ताकि किसानों को उनकी फसल सुखाने पर सूखी हुई अनाज को बेचने पर आड़तियों द्वारा अच्छे दाम मिल सकें। परन्तु किसानों बावत बनाये गये टीन शेड़ों पर कुछ आड़तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अपना माल भर दिया है। इस भारी बारिश के मौसम में किसानों को अपनी फसल सड़कों पर सुखानी पड़ रही है। नतीजन बार-बार बारिश के आने से किसानों की फसल सूखने से पहले ही बार-बार भीग रही है। इस समय बाजरे और मक्का के सीजन के चलते मंडी समिति में किसानों की भीगती हुई फसल जगह-जगह पड़ी हुई दिखाई देगी। परन्तु मंडी सचिव को किसानों की यह परेशानी क्यों नहीं दिखाई देती है क्या आड़तियों ने टीन शेड पर कब्जा करने के लिए कोई परमिशन ली थी। किसानों की बर्बाद फसल इस बात की गवाही दे रही है कि मंडी समिति में टीन शेड की सुविधा सिर्फ कुछ सीमित आड़तियों के लिए ही बनकर रह गई है। शीध्र ही किसानों की समस्या हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा ताकि किसानों की सुविधा किसानो को मिल सके।

नवीनतम समाचार