-
ग्राउंड रिपोर्ट नगर पालिका अध्यक्ष ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण
Hathras Date : 25-08-2023 05:27:16हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चैधरी ने गुरुवार की रात शहर मैं रात्रि सफाई कर्मियों द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। तथा बास की मंडी, घंटाघर बेनीगंज ,राम लीला ग्राउंड पंजाबी मार्केट, तालाब चैराहा आदि स्थानो की सफाई व्यवस्था को देखा तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दुकानों तथा चैराहों आदि स्थानो पर उपस्थित लोगों से भी रात्रि कालीन सफाई के विषय मैं पूछा तथा कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों से भी उनके कार्य के विषय मैं जाना साथ ही दुकानदारों को कूड़ा सड़क पर न डालने तथा डस्टबीन का कचरा। डोर टू डोर कलेक्शन वाली गाड़ी मैं ही। सुखा कूड़ा व गीला कूड़ा अलग अलग देने के लिए आग्रह किया तथा सड़क पर गंदगी न करने की अपील की, घंटा घर से पैदल भ्रमण करते हुऐ बेनीगंज, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट की सफाई को देखते हुए तालाब चैराहे की सफाई व्यवस्था को देखा। इस अवसर पर एफ एस आई मुसाहिद हुसैन तथा अन्य नगर पालिका कर्मचारीगण, नवीन शर्मा, अरविन्द दिवाकर, विपिन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
नवीनतम समाचार