हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गाॅव अहीर के नगला निवासी चंद्रभान व सुखदेव बिहार दिल्ली निवासी रिंकू बाइक पर सवार होकर घरेलू काम से पलवल के लिए जा रहे थे। वहीं हरियाणा के पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर बूलेट बाईक से टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों घायल हो गए और बुलेट बाइक सवार को भी चोटें आईं, लेकिन वह बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया। दोनों बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चांदहट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई गाॅव नगला अहीर हाथरस निवासी दीपक की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुट गई है।