-
Breaking जिला हाथरस फिल्म की चल रही शूटिंग: बड़े-बड़े कलाकार पहुंच रहे हैं हाथरस
Hathras Date : 28-12-2023 06:51:45हाथरस में "जिला हाथरस" फीचर फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसके लिए बड़े-बड़े कलाकार जनपद पहुंच रहे हैं। गुरूवार को फिल्म की शूटिंग सादाबाद तहसील के गांव नगला घनी में हुई। जहां अभिनेता शहबाज़ ख़ान भी पहुंचे। गांव में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए। इस दौरान एक्टर गौरव रूपदास भी मौजूद रहे। इस फिल्म का निर्माण 3 PSK प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है अभिनेता शहबाज़ ख़ान ने बताया कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है। इस फिल्म का ये संदेश है। पूरी टीम बहुत मेहनत कर रही है। मुझे हाथरस आकर बहुत अच्छा लगा है। ये बेहद ही हिस्टोरिकल शहर है, मुझे बेहद ख़ुशी है कि हाथरस के ऊपर भी कुछ बन रहा है। वहीं, अभिनेता गौरव रूपदास ने बताया कि "जिला हाथरस" फिल्म में वह एक रिपोर्टर की भूमिका में हैं, वह शिवम शर्मा का रोल कर रहे हैं। फिल्म प्रोड्यूसर प्रदीप कुमार ने बताया कि फिल्म में कई बड़े कलाकार शामिल हैं। पुलिस-प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है।
नवीनतम समाचार