Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=11_12_24_07_30_33_43504
  • Breaking नगर में बन्दरों के पकड़े जाने की हुई शुरूआत : लगभग 300 बन्दरों को पकड़ा पहले दिन

    नगर में बन्दरों के पकड़े जाने की हुई शुरूआत :
    Hathras Date : 11-12-2024 07:30:33

    हाथरस।बन्दरों के आंतक से परेशान जनता के लिये राहत की खबर है लम्बे समय से क्षेत्रीय जनता बन्दरों के आंतक से परेशान चल रही थी, तथा आये दिन बच्चों से लेकर बडों तक बन्दरों के शिकार हो रहे थे, जिला अस्पताल में प्रतिदिन बन्दरों के काटे लोग इलाज के लिये आ रहे थे। नगर पालिका चुनाव के समय भी चुनाव प्रचार के द्वारा क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रत्याशीयों से बन्दरों के आंतक से निजात दिलाये जाने की मांग की गई थी। पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा भी अध्यक्ष बनने के पश्चात अपनी सर्वोच्य प्राथमिकताओं में इसे शामिल किया गया था, तथा वार्ड में सभी सभासदों के सहयोग से यह प्रस्ताव पास हुआ, जिसके पश्चात आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर बन्दरों के पकड़े जाने का कार्य आज से प्रारम्भ हो गया जिसमें पहले दिन लगभग 300 बन्दरों को पकड़ा गया। पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने बताया कि सभी सभासदगण तथा जिलाप्रशासन पूर्ण सहयोग से बन्दरों को पकड़े जाने का क्रम आज से प्रारम्भ हो चुका है, सभी नियमों का इसमें ध्यान रखा जायेगा शहर की जनता से जो वादा किया था, उस का कार्य प्रारम्भ हो चुका है|

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News बंसल सर्जीकल हाॅस्पीटल में संदिग्ध अवस्था में कर्मचारी की हुई मौत

  • Breaking News परिक्रमा लगाने गए युवक की मानसी गंगा में डूबने से हुई मौत