-
Breaking मथुरा में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या : इलाज के दौरान हुई मौत,अज्ञात बदमाशों द्वारा घटना को दिया गया अंजाम
उत्तर प्रदेश Date : 12-02-2024 11:12:32मथुरा। जमुनापार क्षेत्र में बरेली-जयपुर बाईपास के निर्माणाधीन पुल के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने रविवार शाम बाइक सवार व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था।काम खत्म कर वह बाइक से वापस घर जा रहा था। मौके पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी डाॅ. अरविंद कुमार जांच को पहुंचे। देर रात तक बदमाशों की तलाश व हत्या का उद्देश्य जानने में पुलिस लगी रही।प्रेमशंकर सारस्वत (50) पुत्र जगन्नाथ, अलीपुर के रहने वाले थे। शहर के मसानी इलाके स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे। वाकये के अनुसार रविवार शाम लगभग 7 बजे शहर से काम कर गांव लौट रहे थे। बरेली-जयपुर बाईपास के निर्माणाधीन पुल के पास पीछे से एक बाइक पर दो अज्ञात बदमाश आए। उन्होंने प्रेमशंकर को एकाएक रोकते हुए सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही प्रेमशंकर गिर पड़े। इतने में बदमाश निर्माणाधीन पुल के सहारे बने रास्ते से महावन की तरफ भाग गए।गोली की आवाज सुनकर राहगीर व पास रह रहे लोग वहां पहुंचे। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। साथ ही हत्या का उद्देश्य भी पता किया जा रहा है।आखिर क्या है हत्या का उद्देश्यएसपी सिटी डाॅ. अरविंद कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई। अभी हत्या का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो सका। बदमाशों ने हत्या के पहले व बाद में कोई कीमती वस्तु भी नहीं लूटी। गोली मारकर वह भाग गए। ऐसे में रंजिश के चलते हत्या किए जाने की बात भी सामने आ रही है। मगर, अभी तक परिवार वाले स्पष्ट रूप से यह नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर रंजिश किससे और क्यों थी। अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि कोविड में लॉकडाउन के समय आबकारी अधिनियम में प्रेमशंकर सारस्वत को हाईवे थाना पुलिस ने निरुद्ध किया था।
नवीनतम समाचार