-
ग्राउंड रिपोर्ट हनीट्रैप का एक और मामला आया प्रकाश में ः लाखों रूपये की हुई ठगी
Hathras Date : 07-05-2023 05:12:44हाथरस। हनीट्रेप के मामले में एक और व्यापारी पुत्र हनीट्रेप रेकेट के चक्कर में फंस गया। प्राप्त जानकारी अनुसार एक तहरीर थाना कोेतवाली हाथरस सदर में गुड़हाई बाजार निवासी युवक ने थाना पुलिस को बताया कि एक मोबाइल फोन पर लड़कियों के मोबाइल आने लगे तथा इस बात की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने पूरा वाक्या थाना पुलिस को बताया उन्होनें बताया कि उसके बेटे के दोस्त ने रैकेट में शामिल होकर लड़कियों से बात कराना शुरू कर दिया था लड़की प्रेम प्यार की झूठी कहानी बनाकर युवक को लुभाने का प्रयास करती रहीं काफी समय से युवक फोन पर ही लड़कियों से रोमांटिक बातें करता था, परिजनों के मुताबिक धीरे-धीरे उपरोक्त इंस्टाग्राम ऐकाउन्ट पर एक लड़की ने पीड़ित युवक को र्निवस्त्र व अश्रलील फोटो दिखाने शुरू कर दिये। ऐसे फोटो को देखकर युवक समझ चुका था कि मेरे पीक्षे कोई बड़ा रैकेट पड़ा हुआ था। वह उक्त लोगों से अपनी जान छुडाने के चक्कर में था रैकेट में शामिल लोगों ने कई बार धौसा धमकाकर 8-9 लाख रूपये तक वसूल लिये। ऐसी स्थिति में युवक व उसके परिवारी जनों ने रिपोर्ट दर्ज कराना ही मुनासिब समझा थाना कोतवाली में उक्त रैकेट के खिलाफ धारा 420, 406, 504, 506 के तहत दर्ज करा दिया गया है। पुलिस रैकेट की तलाश कर रही है।
नवीनतम समाचार