हाथरस। हाथरस में बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई। यह दर्दनाक घटना हाथरस में मुरसान सादाबाद रोड पर हुई। रविवार की रात में मुरसान के मोहल्ला किला मड़ैया निवासी मुकुंदी लाल की बेटी की शादी थी। शादी में रात की सभी रस्में पूरी हो गई। सुबह बारात का विदा होना बाकी था। सोमवार की सुबह 6 बजे के लगभग मुकुंदी लाल का 18 साल बेटा दिनेश अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए मुरसान से सादाबाद जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक दूसरी बाइक से जा टकराई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर कुछ अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए। शादी में व्यस्त लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं दी गई। पहले डोली विदा की गई। उसके बाद बेटे के शव को घर लाया गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।