-
ग्राउंड रिपोर्ट निकाय चुनाव में सभासद प्रत्याशियों ने भी अपनी अपनी शाख लगाई दाव पर
Hathras Date : 21-04-2023 04:14:33हाथरस । निकाय चुनाव मैदान में सभी वार्डो से दिग्गजों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पहला चुनाव उस समय हो जाता है जब पार्टियों से उम्मीदवार बनने की कतार में कई कई प्रत्याशी लगे होते हैं व सिंवल एक ही को मिल पाता है। ऐसी स्थिति में अन्य उम्मीदवार निराशाजनक स्थिति में दिखाई देते है। उदाहरण के तौर पर वार्ड न 35 को ले लो इस वार्ड से भारतीय जनता पार्टी से कई दिग्गज अपनी प्रतिष्ठा दाव पर लगाकर टिकट की कतार में लगे है। लेकिन एक प्रत्याशी ही भाजपा के टिकट से सिंवल से चुनाव लडसकेगा। अन्य के हाथ में लगेगी निराशा। सुनने में आया है कि भाजपा के सिंवल के लिए एक व्यापारी नेता ने भी अपनी सांख दाव पर लगा दी है तथा एक पूर्व सभासद भी पूरी ताकत के साथ पार्टी के लोगो से गुहार कर रहा है। वहीं एक ट्रांस्पोर्ट व्यवसायी उछल उछल कर टाल मार रहा है। इनकी उत्सुकता को देखते हुए पार्टी इन पर भी विचार कर रही है।
नवीनतम समाचार