अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय महामंत्री मितेष पटेल से परामर्श करते हुए उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद पर आगरा के मनोज कुमार शर्मा को नियुक्त किया है । उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना दायित्व संभाल लिया है । यह जानकारी आज जारी बयान में राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने दी ।
बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार आगरा को प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व संभालने का अवसर प्राप्त हुआ है । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अंकित सक्सेना का तीन माह पूर्व हृदयाघात से निधन हो गया था । तब से प्रदेशाध्यक्ष पद रिक्त था । मनोज कुमार शर्मा की नियुक्ति से उत्तर प्रदेश को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है । मनोज कुमार शर्मा अभी तक ब्रज प्रांत अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहे थे ।
मनोज कुमार शर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष पद पर अपनी नियुक्ति को अपने लिए गौरवशाली क्षण बताया । उन्होंने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय , राष्ट्रीय महामंत्री मितेष पटेल , राष्ट्रीय मंत्री ललित अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री उपेन्द्र पाल सिंह और राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार प्रकट करते हुए अपने उत्तरदायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का भरोसा दिलवाया ।
मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि वो 15 दिन के अंदर 40 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर कार्यकारिणी की सूची राष्ट्रीय कार्यसमिति को सौंपेंगे । एक माह के अंदर प्रदेश में सभी प्रांतीय अध्यक्षों , मंडल अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण होगी ।
हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी कार्यकर्ता अपने नए प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में हिन्दू महासभा को शक्तिशाली और ऊर्जावान बनायेंगे । हिन्दू युवक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शुक्ल ने मनोज कुमार शर्मा को दिए बधाई संदेश में कहा कि प्रदेश की युवा टीम उनके मनोनयन से बहुत ही उत्साहित है ।
हिन्दू महासभा आगरा जिलाध्यक्ष विवेक गर्ग ने मनोज कुमार शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश हिन्दू महासभा का कायाकल्प होगा और पहले से अधिक मजबूत बनकर उभरेगी । उन्होंने कहा कि जिला कार्यकारिणी द्वारा शीघ्र ही एक कार्यक्रम आयोजित कर मनोज कुमार शर्मा का अभिनंदन किया जाएगा ।