-
ग्राउंड रिपोर्ट हाथरस जंक्शन के पत्रकार की खनन माफिया ने की पिटाई
Hathras Date : 05-06-2023 05:05:46हाथरस। खनन माफिया द्वारा एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर को मारपीट कर गंभीर घायल किया तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गये। प्राप्त जानकारी अनुसार बीति रात्रि को पत्रकार होमेश मिश्रा ने एक खबर खनन माफिया के खिलाफ प्रकाशित की जिसपर हाथरस जंक्शन कोतवाली इंस्पेक्टर ने होमेश मिश्रा को फोन पर पूछा कहां खनन कौन और कहां कर रहा है। मिश्रा अपने घर से कोतवाली के लिए खनन माफिया की जानकारी देने जा रहा था कि दो तीन लोग मोटरसाइकिल पर आये जिन्होंने होमेश मिश्रा को मारना पीटना शुरू कर दिया और यह कहकर चले गये अगर दोबारा हमारे खिलाफ कोई समाचार प्रकाशित किया तो तुझे जान से मार देगंे। हाथरस जंक्शन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने एक बाइक को बरामद कर लिया है।
नवीनतम समाचार