Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=12_09_23_05_16_25_38799
  • ग्राउंड रिपोर्ट फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव

    फांसी के फंदे पर लटका मिला
    Hathras Date : 12-09-2023 05:16:25
    हाथरस। सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव पोपपुर में एक विवाहिता ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को पोस्टमर्टम के लिए भेजा है। कोतवाली सिकंदराऊ क्षेत्र के गांव पोपपुर निवासी अंकित की शादी 2 साल पहले बरेली के जलालपुर निवासी चौब सिंह की बेटी 20 वर्षीय पूनम के साथ हुई थी। अंकित मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है। शादी के बाद पूनम ने एक बच्चे को भी जन्म दिया लेकिन यह बच्चा मृत पैदा हुआ। पारिवारीजनों की मानें तो तब से पूनम तनाव में रहने लगी और काफी दुखी थी। पूनम वैसे अंकित की रिश्तेदार भी लगती थी। परिजनों की मानें तो इसी तनाव के चलते उसने अपने घर पर फांसी पर लटक कर जान दे दी। उसके पति ने बताया कि उसे समय वहां कोई नहीं था और पूनम घर पर अकेली थी।उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका देख मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पूनम के मायके पक्ष के लोग भी उसके घर पर आ गए। गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर कोतवाली सिकंद्राराऊ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले को लेकर लोगों से पूछताछ की और छानबीन की। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking नगर पालिका परिषद् हाथरस श्वेता चौधरी व उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने: सरस्वती इण्टर कॉलेज में आर.ओ. चिलर प्लांट का उद्घाटन किया

  • Breaking नगर पालिका परिषद अध्यक्ष: श्वेता चौधरी ने किया वृक्षारोपण