Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • गैंगरेप मुरसान के बाद अब चंदपा में महिला के साथ हुआ गैंगरेप, एक गिरफ्तार ,जनपद में सिलसिलेवार दुष्कर्म की घटना नहीं ले रहीं थमने का नाम

    Hathras Date : 13-06-2023 05:12:37
    चंदपा। जनपद हाथरस में मुरसान गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि एक और मामला कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव का सामने आया है जिसमें तीन युवक घर से महिला को उठाकर ले गए और बाजरा के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद तीनों युवकों ने महिला की आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई और उसे प्रसारित करने की धमकी भी दी। जैसे-तैसे महिला जान बचाकर भागी। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने किया अभियोग पंजीकृत। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तत्काल एक आरोपित को किया गिरफ्तार। चंदपा के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि पांच जून की रात को वह घर पर सो रही थी कि तभी गांव का अजीम उर्फ बिट्टू, गांव नगला खिरनी का अनु और एक अज्ञात युवक आया और मुंह दबाकर  जबरदस्ती उठाकर बाजरा के खेत में ले गए। तीनों ने बारी-बारी से गलत काम किया और वीडियो बनाई। अजीम उर्फ बिट्टू ने कहा कि अगर किसी से कहा तो वीडियो प्रसारित कर देंगे। किसी तरह महिला जान बचाकर भागी। वीडियो प्रसारित होने के डर से महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद आरोपित लगातार वीडियो प्रसारित करने की धमकी देते हुए महिला को गलत काम करने के लिए बुला रहे थे। इससे तंग आकर महिला ने अपने परिवारजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। परिवारजन महिला को कोतवाली लेकर पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष चंदपा रितेश कुमार ने बताया कि मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई अग्रसित की जा रही है। 
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking रेवेन्यू बार एसोसिएशन हाथरस का वार्षिक चुनाव सम्पन्न: एडवोकेट राकेश चौधरी बने अध्यक्ष

  • ग्राउंड रिपोर्ट वार्ड नं0 22 के लोगों द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ किया आन्दोलन