Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=27_04_23_05_16_53_63291
  • Breaking News हाथरस के सांसद राजवीर सिंह दिलेर कोरोना के हुए शिकार चल रहा है उपचार

    हाथरस के सांसद राजवीर सिंह दिलेर
    Hathras Date : 27-04-2023 05:16:53

    हाथरस। जनपद में कोरोना पैर पसारता जा रहा हैै इसीक्रम में कोरोना की चपेट में जहां एक 85 वर्षीय वृद्ध 18वर्षीय युवक कोरोना की चपेट में आ गया वहीं हाथरस के सांसद राजवीर सिंह दिलेर भी कोरोना की चपेट मंे आ गए है। जिनका उपचार अलीगढ़ में  चल रहा है। दिलेर के प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू भईया ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद जी को कोरोना की शिकायत हो गई थी जो फिलहाल सही है और उनकी रिपोर्ट नाॅर्मल आ गई है। अब मुरसान के एक वृद्ध सहित दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर खलबली मच गई। टीम ने इन दोनो को होम आइसोलेट कर दिया  है। वहीं इनके संपर्क में आए लोगों की जांच भी कराई जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग कोविड के नियमों के प्रति जागरूक नहीं दिखाई दे रहा है। जिला अस्पताल हो या महिला हॉस्पिटल कोई भी जगह कोविड के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह जिले में कोरोना के तीन केस सामने आए थे। इन्हें होम आइसोलेट किया गया था। इसके बाद यह स्वस्थ हो गए। अब दो अन्य लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। इधर, इस मामले में सीएमओ डॉ.मंजीत सिंह का कहना है कि दोनो को होम आइसोलेट  कर दिया गया है। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जा रही है।  लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करें। खाश बात यह भी है कि स्वास्थ विभाग के कर्मचारी खुद कोविड 19 का पालन नहीं कर रहे है किसी के चेहरे पर मास्क दिखाई नहीं दे रहा न ही 2 गज की दूरी बना रहे है मानों कोविड  19 का प्रभाव जनपद में दिखाई न दे रहा है समय रहते कोविड 19 का पालन नहीं किया तो यह संख्या 2या 3 की जगह सैकड़ों में बदल सकती है। 

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट सिकन्द्राराऊ में शव को जमीन पर रखने के मामले में सीएमओ ने की कार्यवाही

  • Breaking नगर पालिका परिषद् हाथरस श्वेता चौधरी व उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने: सरस्वती इण्टर कॉलेज में आर.ओ. चिलर प्लांट का उद्घाटन किया