-
सासनी रिपोर्ट पोस्को का आरोपी पुनः लड़की लेकर हुआ फरार
Hathras Date : 13-06-2023 05:15:26हाथरस। थाना सासनी कोतवाली क्षेत्र के गाॅव नगला सिंह में निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते 23 नवम्बर को मेरी नाबालिग पुत्री को नेहना पुत्र वीरेन्द्र निवासी सोंखना निवासी मेरे गाॅव से बहलाफुसलाकर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट थाना सासनी कोतवाली में धारा 363, 366, 376 आईपीसी के तहत दर्ज कराई थी। जिसका मुकद्मा विशेष न्यायधीश पोस्को कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त नहने के जेल के छुटने के बाद आए दिन मुकद्मे वापिस लेने की धमकी दे रहा था। कि दिनांक 7 जून को सुबह मेरी पुत्री को पुनः बहलाफुसलाकर ले गया है। मुझे अनदेशा है कि मुकद्में से बचने के लिए मेरी नाबालिग पुत्री के साथ अप्रिय घटना न कर दें। पुलिस ने मामले में मुकद्मा पंजीकृत कर कार्यवाही आरम्भ कर दी है।
नवीनतम समाचार