Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=13_08_25_08_17_14_99218
  • Breking news मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा : मेला व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

    मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा :
    Hathras Date : 13-08-2025 08:17:14

    हाथरस। बल्देव छठ से प्रारम्भ होने वाले सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 114 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने मेला परिसर का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया और मेला व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला पंडाल, पार्किंग स्थल, दंगल स्थल, प्रशासनिक कैम्प, झूले, दुकानों के स्थल, मेला के मुख्य मार्गों के साथ ही संपूर्ण मेल परिसर का भ्रमण कर गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला पंडाल में टीन शेड तथा मेला पंडाल मंच के मरम्मत कार्य का अवलोकन किया और टीन शेड के पानी हेतु उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों को लगाते हुए अभियान के तहत संपूर्ण मेल परिसर की समग्र साफ-सफाई, कूड़े के ढेर हटवाने, मलबा निस्तारण व समतलीकरण कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए, साथ ही मुख्य मार्गों की मरम्मत/समतलीकरण, शौचालयों की मरम्मत, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति हेतु स्टैण्ड पोस्ट व पानी की टंकी, दर्शनार्थियों के बैठने हेतु सिटिंग स्टैंड की मरम्मत एवं रंगाई पुताई करने के निर्देश दिए। मेला ले आउट प्लान का अवलोकन करने के साथ उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्त आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्री दाऊजी महाराज मंदिर पहुँचकर दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। मेला निरीक्षण/भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, अधिशासी अभियंता – लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल निगम, एवं अधिशासी अधिकारी – नगर पालिका परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट तालाब चैराहे पर डिवाइडर संकेतक न होने पर सिलेन्डरों से भरा ट्रक पलटा

  • ग्राउंड रिपोर्ट हाथरस में पुलिस अधीक्षक ने किया 9 थाना प्रभारियों कोे इधर से उधर