गोरखपुर। गोरखपुर में टीका लगने के बाद बीमार तीसरे मासूम की भी शुक्रवार को मौत हो गई। दरअसल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने अपने प्राइवेट अस्पताल ग्रीनलैंड हॉस्पिटल में 5 मार्च को तीन नवजातों को टीका लगाया था। वैक्सीन लगते ही तीनों मासूमों का शरीर नीला पड़ गया। डॉक्टर ने आनन-फानन में तीनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन, एक मासूम की 5 मार्च को तो दूसरे की 12 मार्च को मौत हो गई। शुक्रवार यानी 17 मार्च को इलाज के दौरान तीसरे मासूम ने भी दम तोड़ दिया। वैक्सीन के रिएक्शन के बाद से नवजात पिछले 12 दिन से मेडिकल कॉलेज में जिंदगी की जंग लड़ रहा था। मासूम की मौत की सूचना के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर डॉक्टर पर दर्ज पहले केस में इस मामले को भी बढ़ाया जाएगा।