Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=14_06_23_04_48_04_2777
  • रक्तदान विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

    विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर
    Hathras Date : 14-06-2023 04:48:04

    हाथरस। संयुक्त बागला जिला चिकित्सालय, हाथरस में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर दी विधिक जानकारी वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं। मुन्नालाल, प्रभारी सचिव। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष मृदुला कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के प्रभारी सचिव मुन्नालाल की अध्यक्षता में संयुक्त बागला जिला चिकित्सालय, हाथरस, में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में प्रभारी सचिव मुन्नालाल ने उपस्थित रक्तदाताओं एवं उपस्थित जनता को जानकारी देते हुये कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 1997 से 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। इस मुहिम के पीछे मकसद विश्वभर में रक्तदान की अहमियत को समझाना था। लेकिन दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में इस मुहिम को उतना प्रोत्साहन नहीं मिल पाया जितना की अपेक्षित है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों में फैली भ्रांतियां हैं, जैसे कि रक्तदान से शरीर कमजोर हो जाता है और उस रक्त की भरपाई होने में काफी समय लग जाता है। इतना ही नहीं यह गलतफहमी भी व्याप्त है कि नियमित खून देने से लोगों की रोगप्रतिकारक क्षमता कम हो जाने के कारण बीमारियां जल्दी जकड़ लेती हैं। ऐसी मानसिकता के चलते रक्तदान लोगों के लिए हौवा बन गया था जिसका नाम सुनकर ही लोग सिहर उठते थे ऐसी ही भ्रांतियों को दूर करने के लिए ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस आयोजन की नींव रखी, ताकि लोग रक्तदान के महत्व को समझ जरूरतमंदों की सहायता करें। उन्होेंने कहा कि रक्तदान शिविरों में ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है लेकिन यहां पर यह रक्तदान शिविर मे किसी महोत्सव जैसा माहौल बना हुआ है रक्तदान प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य करना चाहिए जिससे हम दूसरों को जीवनदान देने के साथ-साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रखते हैं एडीएचआर आज के इस भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई के पात्र हैं। सीएमएस डा. सूर्य प्रकाश ने कहा कि एडीएचआर का रक्त की कमी को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण और सबसे मुख्य योगदान रहता है और ऐसी भव्यता के साथ आयोजन करना ही एडीएचआर की अपनी अलग पहचान है ऐसे ईश्वरीय कार्य के लिए एडीएचआर साधुवाद के पात्र है। डा. पी.पी. सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान को हम लोग अपनी जिम्मेदारी मानकर कार्य कर रहे हैं हमारा प्रयास रहेगा रक्तदान की कमी से किसी की जान या जीवन खतरे में ना पड़े। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने शिविर का संचालन करते हुए अपने वक्तव्य में जानकारी देते हुए बताया कि आज का रक्तदान शिविर महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है एडीएचआर की टीम ने जो जन जागरूकता के माध्यम से अलग जगाई थी उसी का परिणाम है कि युवा जोश के साथ रक्तदान कर रहे हैं आ रहे हैं और मातृशक्ति भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। रक्तदानियों को प्रोत्साहन स्वरूप एक लंच बाक्स ,सर्टिफिकेट, एनर्जी ड्रिंक ,जलजीरा आदि देकर रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाया।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking नारीशक्ति वन्दन अधिनियम के पारित होने पर: प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया

  • ग्राउंड रिपोर्ट बागला काॅलेज में हाथरस महोत्सव का विधिवत हुआ उद्द्याटन