हाथरस। हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव नगला सिंह निवासी जच्चा-बच्चा की प्रसव के दौरान मौत हो गई। महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि इस महिला को ससुराल वालों ने मारा-पीटा और उसका ऑपरेशन नहीं कराया। इसकी वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने इस महिला और नवजात शिशु के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। हसायन क्षेत्र के गांव जाऊ निवासी ठाकुरदास की 25 वर्षीय बेटी सावित्री की शादी 5 साल पहले सासनी क्षेत्र के गांव नगला सिंह निवासी सत्य प्रकाश के साथ हुई थी। सावित्री के पिता का आरोप है कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। गर्भवती होने के बावजूद भी उसका पर्याप्त इलाज नहीं कराया और ऑपरेशन नहीं कराया। स्थिति गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करा दिया। यहां सावित्री और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। ससुराली जनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका और उसके नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराया है। अभी इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। इधर,सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सठिया में 32 वर्षीय ममता पत्नी नीरज की भी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सुबह परिजन सोकर जगह तो ममता को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो वहां सनसनी मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।