हाथरस। योग सप्ताह के तहत जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम हुआ। इसमें सबसे पहले डीएम अर्चना वर्मा और सदर विधायक अंजुला माहौर ने भगवान धन्वंतरि के छवि चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण किया। योग सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर डीएम अर्चना वर्मा ने कहा कि योग हमारी जीवन शैली का अहम हिस्सा है। यह आज से नहीं बल्कि कई सालों से भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा बना हुआ है। हर साल 21 जून को इंटरनेशल योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क के लिए भी फायदेमंद है। इससे नई ऊर्जा का संचार होता है। सदर विधायक अंजुला माहौर ने कहा कि योग करना कोई नई बात नहीं है, बल्कि इसकी उत्पत्ति भारत में हजारों साल पहले ही हो गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं इसका जिक्र पौराणिक पुस्तकों में भी मिलता है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। विधायक ने कहा कि लोगों को रोजाना योग करना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ बना रहता है। योग सप्ताह शुभारंभ के अवसर पर पंतजलि योग गुरू ऋषि कुमार, योग प्रशिक्षक सुमित कुमार ने योगासन के विभिन्न मुद्राओं को करके दिखाया और लोगों को उनके लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी।