Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking News गौशालाओं में पर्याप्त भोजन नहीं मिल पा रहा है गायों को , स्वच्छता ने होने की वजह से फैल रही है बीमारियां

    Hathras Date : 15-07-2023 05:22:10

    हाथरस। गौशालाओं में गौ माता की दुरूदशा व खानपीन की व्यवस्था में खामी पाये जाने को लेकर हमारी न्यूज टीम ने एक गौ शाला का निरीक्षण किया तो पाया कि गौ धन गंदगी के माहौल में जीवन जी रही हैं तथा खाने पीने की व्यवस्था भी शुद्ध नहीं है। गौशाला पर सेवा करने वाले लोग गौ की सेवा के नाम पर गोलमाल कर रहे हैं। क्योंकि गौशाला में गौ माता के लिए पर्याप्त चारा तक पैदा नहीं है। खास बात गौ शाला में यह देखने को मिली कि एक गाय मृत अवस्था में पड़ी हुई थी तथा दूसरी गाय गंभीर अवस्था मंे पड़ी हुई थी। ऐसी स्थिति में गौशाला के संचालकों द्वारा साफ-असफाई गंदगी के ढेरों पर ध्यान देते हुए गौ माता की भी साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि बारिश के मौसम में नाना प्रकार की बीमारिया पैदा हो जाती है। खुरपका, मुहपका इन बीमारियों का प्रकोप फैलता है तो एक से दो व दो से तीन गायों में वायरस की तरह ही फैल जाता है। इसका कारण साफ-सफाई न होना ही है। पशु पालन विभाग व पशु चिकित्सक विभाग को चाहिए कि ऐसी गौशालाओं का निरीक्षण करे और खामी पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाए। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गायों के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। उनसे भी धर्म प्रेमी जनता की ओर से अपील है कि रजिस्ट्रर्ड गौशालाओं को समय समय पर चैक कराते रहे जिससे किसी भी प्रकार की खामी न रह सकें। प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ सूत्रों ने जानकारी दी है कि गौशाला संचालक गायों की लम्बी लिस्ट दर्शाकर उन पर खर्च के नाम पर जिला प्रशासन से मोटा धन प्राप्त कर रहे हैं लेकिन गायों को चारा तक नहीं दे रहे है। 

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास : 72 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

  • Breaking नगर पालिका परिषद् हाथरस श्वेता चौधरी व उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने: सरस्वती इण्टर कॉलेज में आर.ओ. चिलर प्लांट का उद्घाटन किया