-
Breaking News गायों की दुर्दशा में जिम्मेदार के खिलाफ हो मुकद्मा दर्ज
Hathras Date : 28-08-2023 03:59:22हाथरस। गायों की दुर्दशा पर जनप्रतिनिधियों का गंभीर न होना तथा नगर पालिका प्रशासन द्वारा ढिल्ल मिल्ल नीति अपनाना जनता में आक्रोष का सवव बन गया है। ढकपुरा रोड के निकट एक गाय मृत अवस्था में देखकर कुत्ते व कौआ गाया को नौंच नौंचकर खाने लगे। जबकि यह गाय कभी किसी को दूध पिलाती होगी तो उस परिवार के व्यक्तियों ने इसे घर का सदस्य माना होगा और जब इसकी मृत्यु हो गई तो इसकी दुर्दशा के जिम्मेदार लोगों को धर्म के मुताबिक नर्क जाने की कहावत लागू होती है। क्योंकि गऊवंश छत्तीस करोड देवी देवताओं का वास करने वाली गौ माता हिन्दु धर्म में पूजी जाती है। लेकिन आज इस गाया की दुर्दशा को देखकर हर कोई उस गौ पालका को कोश रहा है और कह रहा है कि दूध देने वाली गाय को भले ही गौ पालक ने खिलाया पिलाया हो लेकिन जब आज मृत हो गई तो उसका अन्तिम संस्कार भी नहीं किया और दुर्दशा आम लोगों के सामने दिखाई दे रही है। नगर पालिका हाथरस को इस बात की सूचना दे दी गई थी कि गौ माता मृत अवस्था में पडी हुई है उसके लिए नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी ने भी सूध नहीं ली है। जबकि प्रदेश के मुखिया गौ माता के लिए बहुत ही संवेदनशील है। ऐसे लोगों की पला चलने पर मुकद्मा कायम होना चाहिए जो गाय की दुर्दशा में शामिल हो।
नवीनतम समाचार