-
Breaking रक्त की कालाबाजारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग : सांसद एवं सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन
Hathras Date : 16-03-2024 07:16:07हाथरस । एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने रक्त की कालाबाजारी करने वालो व संरक्षण देने वाले सीएमएस डा. सूर्य प्रकाश के खिलाफ सांसद एवं सदर विधायक को ज्ञापन देते हुए बताया कि रक्त लेने वाला स्वयं वीडियो में बता रहा है कि मै सरकारी ब्लड बैंक से 2100 /₹ देकर रक्त की युनिट लाया हूँ और बदले में रक्त नहीं दिया है फिर भी जांच कमेटी के अध्यक्ष डा. सूर्य प्रकाश ने स्पष्ट रक्त की कालाबाजारी के तथ्यों की अनदेखी कर अपने चहेते स्टाफ को बचाते हुए मनगढ़ंत जांच रिपोर्ट बना दी । जांच कमेटी के अध्यक्ष डा.सूर्य प्रकाश द्वारा अपने चहेते कर्मियों को बचाकर जांच में लीपापोती कर कोई कार्यवाही नहीं करने से साफ प्रतीत होता है कि जो-जो ब्लड बैंक कर्मी इस रक्त की कालाबाजारी के रैकेट में संलिप्तत है यह इनके खासमखास और चहेते है इनके इशारों पर कार्य करते हैं और ऐसी खबरें मिली है कि जिला अस्पताल में बहुत बडा गोरखधंधा सीएमएस डा.सूर्य प्रकाश के इशारों पर यही खासमखास कर्मी करते हैं इसी कारण इनकी तैनाती डा.सूर्य प्रकाश द्वारा की गई ।जांच कमेटी के अध्यक्ष सीएमएस डा. सूर्य प्रकाश जी द्वारा उक्त रक्त की कालाबाजारी करने वाले ब्लड बैंक कर्मियों को बचाना इनकी संलिप्तता भी दर्शाता है ।जांच कमेटी ने स्पष्ट तथ्यों को नकार कर अपने चहेते स्टाफ को बचाने के उद्देश्य से गलत तथ्य दर्शाकर लीपापोती कर दी है । इससे यह यकीन हो गया है कि यह रक्त की कालाबाजारी का घिनौना कृत्य सीएमएस डा. सूर्य प्रकाश जी के संरक्षण में चल रहा है क्योंकि जितने भी ब्लड बैंक कर्मी रक्त की कालाबाजारी मे संलिप्त है वह सभी सीएमएस डा. सूर्य प्रकाश के खासमखास है और इनके बहुत चहेते है इनकी नियुक्ति ही ऐसे घिनौने कृत्य कर पैसा कमाना के लिए की गई होगी जिस प्रकार रक्त लेने वाले इरफान के ब्यान के आधार पर क्लीन चिट दी है मैने अपने ब्यानों मे लैटर लिखवाने के सबूत उपलब्ध कराये थे उनको कहीं भी सम्मलित नहीं किए गए हैंएडीएचआर कभी भी ऐसी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर नहीं लगायेगी जिसमें गरीब व जरूरतमंदों के लिए एकत्रित रक्त की कालाबाजारी होती हो । उक्त प्रकरण की निष्पक्ष तरीके से जांच व दोषियों के खिलाफ एवं सीएमएस डा. सूर्य प्रकाश जी की भूमिका की जांच कर विभागीय, कानूनी कार्रवाई कराने के लिए पुनः लिखित शिकायत सांसद राजवीर दिलेर व सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर को दी है दोनों जनप्रतिनिधियों ने न्याय प्रिय कार्यवाही का आश्वासन दिया है ज्ञापन देनेवालो मे एडीएचआर पदाधिकारी कमलकांत दोबरावाल उपस्थित रहे
नवीनतम समाचार