Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking News यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले से मधु जुरेल व प्रिंस मेहरा ने किया टाॅप

    Hathras Date : 25-04-2023 05:13:52
    हाथरस। हाथरस में एक बार फिर से यह बात सामने आ गई कि सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। एसपीएस रेजीडेंसीयल हाईस्कूल मुरसान के छात्र प्रिंस मेहरा ने 96.50 फीसदी अंक पाकर हाईस्कूल में टॉप किया है। बच्चों की सफलता पर शिक्षकों ने खुशी जताई है।
    एमआई इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ हाथरस के छात्र धर्मेंद्र कुमार और शिवाय इंटर कॉलेज गोविंदपुरए सादाबाद की मधु ने 96.40 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से हाथरस जिले में इंटर मीडिएट में टॉप किया है। जिले में हाईस्कूल का रिजल्ट 85.87 फीसदी और इंटरमीडिएट का 62.06 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा। वहीं जनपद का ऑल ओवर परीक्षा परिणामफीसदी रहा। परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों ने ढोल पर डांसकर ख़ुशी का इजहार किया।
    डीआईओएस ने छात्रों को दीं शुभकामनाएं
    रीतू गोयलए डीआईओएस हाथरस ने इस मौके पर बताया कि इस साल का जनपद का हाईस्कूल का परिणाम 85.87 और इंटरमीडिएट का 62.06 फीसदी रहा है। कुल मिलाकर जिले का 73.97 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा।विद्यार्थियों ने मेहनत से परीक्षा दीए जिसका उन्हें परीक्षाफल मिला है। आगे की भी बच्चे इसी प्रकार से मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करेंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
  • नवीनतम समाचार
  • रक्तदान विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

  • Breaking नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी की अध्यक्षता में: टैक्स वसूली की समीक्षा बैठक हुई संपन्न