Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking प्रशासन ने चलाया आचार संहिता का डंडा : उतारे गए नेताओं के होर्डिंस-पोस्टर

    Hathras Date : 16-03-2024 09:14:37

    लोकसभा चुनाव 2024 की आज चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है। जिसमे हाथरस में तीसरे चरण की 7 मई को मतदान होगे और 4 जून को मतगणना होगी जिसके चलते आचार संहित जारी होने के साथ ही 16 मार्च की शाम को हाथरस की सड़कों पर आचार संहिता का डंडा चलने लगा। शाम को ही जिले की नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अफसरों की टीमें निकल पड़ीं।इस दौरान जेसीबी की मदद से दीवारों, खंभों पर लगे भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं, संभावित उम्मीदवारों के बैनर पोस्टर उतरवा दिए गए। कई स्थानों पर लगे होर्डिंग भी हटवा दिए गए। चुनावी माहौल बनाने के लिए लगाए गए पोस्टर-बैनरों को हटाए जाने का सिलसिला देर रात जारी रहा।लोकसभा चुनाव 2024 की आचार सहित जारी होने के साथ ही प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुट गया है। चुनावी तारीखों का एलान होने के साथ ही अधिकारी आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर गए। चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए शाम को ही जिलेभर में अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम सड़कों पर उतर गईं।अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने जेसीबी की मदद से दीवारों, खंभों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर-बैनर हटवाए। नगर पालिका की टीम शहर व कस्बों के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय रहीं। शहर के आगरा रोड, अलीगढ़ रोड, मथुरा रोड, सिकंदराराऊ रोड, तालाब चौराह आदि स्थानों पर सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान सत्ताधारी दल के अलावा विपक्षी दलों के नेताओं के पोस्टर-बैनर और होर्डिंग हटवाए। देर रात नगर पालिका प्रशासन की टीम आचार संहिता का डंडा चलाती रही। जिससे की शहर में चुनावी माहौल तैयार हो सके।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट लाखों रूपये का वाहन ठेका समाप्त कर चोर रास्ते से वसूली करा रही है नगर पालिका ,भ्रष्ट बाबूओं के खिलाफ चेयरमैन द्वारा कार्यवाही किये जाने की उम्मीद

  • Breaking नगर पालिका परिषद अध्यक्ष: श्वेता चौधरी ने किया वृक्षारोपण