-
Breaking रेवेन्यू बार एसोसिएशन हाथरस का वार्षिक चुनाव सम्पन्न: एडवोकेट राकेश चौधरी बने अध्यक्ष
Hathras Date : 20-12-2023 04:46:01हाथरस। रिवेन्यू बार ऐसोशियेशन हाथरस 2023-24 का वार्षिक चुनाव हुआ संपन्न । जिसमें बार ऐसोशियेशन के अध्यक्ष पद पर राकेश चैधरी एड0 व मिथलेश शर्मा एडवोकेट के बीच कांटे का मुकाबला हुआ जिसमें राकेश चैधरी को 38 वोट मिले व मिथलेश शर्मा को 37 वोट मिले । राकेश चैधरी एक वोट से जीते व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद राजकुमार अग्निहोत्री एड0 को 54 वोट व रामजीलाल एड0 21 वोट मिले जिसमें अग्निहोत्री 33 वोटो से जीते व महासचिव पद पर वेद प्रकाश एड0 को 39 वोट मिले व सुर्दशन शर्मा एड0 को 36 वोट मिले, जिसमें वेदप्रकाश सेंगर 3 मतो से विजयी हुए, व सह सचिव पद पर नरेश कुमार एड0 को 25 वोट व दिनेश कुमार राजपूत एड0 को 50 वोट मिले जिसमेें दिनेश कुमार राजपूत 25 वोटों से विजयी हुए व कोषाध्यक्ष पद पर धीरेन्द्र सिंह वघेल एड0 को 15 वोट मिले व मुकेश कुमार को 60 वोट मिले जिसमें मुकेश कुमार 45 वोटो से विजयी हुए। जीत के बाद सभी विजयी प्रत्याशीयों को माल्यार्पण कर मिठाई बांटी गयी।
नवीनतम समाचार