सादाबाद। सादाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्यामा उपवन गौशाला में बीमार गायों की लेकर उस समय हंगामा हो गया गया जब विश्व हिन्दू परिषद के एक पदाधिकारी ने कुछ बीमार गाय देखने के बाद डॉक्टर से उन्हें ड्रिप लगाने को कहा। इस पर डॉक्टर ने उनसे फोन पर अभद्रता की। इसके बाद दो लोग वहां स्थिति पानी की टंकी पर चढ़ गए। इन लोगों की गौशाला में गायों का इलाज सही से होना चाहिए, वहां तैनात कर्मी को तुरंत हटाए जाने की मांग की है। आज सुबह विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह संयोजक दिव्यांश शर्मा इस गौशाला में पहुंचे थे। उन्होंने गायों की खराब हालत देखी तो डॉक्टर साहब से इन्हें ड्रिप चढ़ाने की मांग की, ताकि इनकी कमजोरी दूर हो सके और वह चल फिर सकें इतना कहने पर ही डॉक्टर साहब ने कहा कि क्या ट्रिप लगाने से इनमें ताकत आ जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने अभद्रता भी शुरू कर दी। डॉक्टर की अभद्रता के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में रोष आ गया। काफी संख्या में वह गौशाला पहुंच गए। इनमें से जीतू सिंह राणा और सचिन दीक्षित पानी की टंकी पर चढ़ गए।इनकी मांग कि गौशाला में गायों का सही से इलाज हो और वहां तैनात कर्मी निलंबित किया जाए।