Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट नगर पालिकाध्यक्ष ने लाव लश्कर के साथ कई वार्डो का भ्रमण कर किया औचक निरीक्षण

    Hathras Date : 03-07-2023 05:49:53
    हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चैधरी ने आज पूरे लाव लश्कर के साथ शहर के कई वार्डो  का भ्रमण कर सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया तथा साथ में उपस्थित नगर पालिका कर्मियों को कड़े दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ उनके पति व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर वार्ड नंबर 31 के सभासद प्रतिनिधि धीरज जैन वार्ड नंबर 32 के सभासद प्रतिनिधि आशीष गोयल  वार्ड नंबर 21 के सभासद प्रतिनिधि सुरेश चैधरी वार्ड नंबर 5 के सभासद राकेश कुमार वार्ड नंबर 3 के सभासद अतुल चैधरी वार्ड नंबर 23 के सभासद अशोक गोला नगरपालिका के मुख्य   स्वच्छता निरीक्षक राम बहादुर पटेल निरीक्षक अनिल कुमार निरीक्षक मुजाहिद हुसैन जलकल विभाग के सहायक अभियंता सोम प्रकाश तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे पालिकाध्यक्ष ने सर्वप्रथम वार्ड नंबर 31 मुस्कान गेट से  निरीक्षण कार्य प्रारंभ किया तथा मुरसान गेट स्थित गंदा कुआं  छोटा चैराहा गली भुर्जियान घंटाघर आदि क्षेत्रों में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया स्थानीय नागरिकों द्वारा शिकायत किए जाने पर उन्होंने उपस्थित पालिका कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा शीघ्र शिकायतों का निस्तारण का आदेश दिया घंटाघर स्थित नगरपालिका की  बंद पड़ी प्याऊका निरीक्षण किया तथा उक्त स्थान की सफाई कराकर प्याऊ को पुनः  चालू कराने का निर्देश दिया साथी घंटाघर पर लगे ध्वज को तत्काल प्रभाव से बदले जाने के निर्देश दिए घास मंडी से विजयनगर लक्ष्मी नगर आदि क्षेत्रों का निरिक्षण किया। पश्चात वार्ड न 3 के अंतर्गत  आने वाले गैलेक्सी होटल से बराबर वाली गली से होते हुए  आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर न १ का निरिक्षण किया तथा खराब पड़े हेण्डपम्प, नालियों की सफाई न होने तथा नालियों का पानी सड़क पर बहने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकरियों को कड़े निर्देश दिए।
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News नाबालिग लड़की भगाने वाले निषाद को हिन्दू महासभा और अन्य हिन्दू संगठनों ने किया पुलिस के हवाले

  • Breaking रामलीला के मंच पर अश्लील डांस: लोगों में आक्रोश हाथरस जंक्शन क्षेत्र का मामला