हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के सासनी रेलवे स्टेशन पर जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेन से गिरकर हुआ घायल, जिला अस्पताल से अलीगढ़ किया रेफर। थाना सासनी कोतवाली क्षेत्र के सासनी रेलवे स्टेशन पर जम्मू- कश्मरी में तैनात सीआरपीएफ जवान लक्ष्मण यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी महिपाल पुर जिला मऊ का रहने वाला मऊ आनन्द बिहार एक्सप्रैस ट्रेन से उतरते समय ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे वह गम्भीर घायल हो गया तथा हादसे में उसके पैर कट गए। आनन फानन में घायल को एम्बूलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। गम्भीर हालात को दखते हुए डाॅक्टरों ने घायल को किया अलीगढ़ रैफर।