हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार की रोड नीति को लेकर यहां जगह-जगह प्रशंसा हुई है वहीं हाथरस जनपद के जलेसर रोड पर लम्बे समय से खराब पडे रोड की मरम्मत तक ना होना सरकार पर ही नहीं बल्कि उनके नुमाइनदों सांसद राजवीर सिंह दिलेर व सिकन्द्राराऊ के विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा हाथरस के विधायक अजुंला माहौर पर भी प्रश्न चिन्ह उठ रहे है। जलेसर रोड के नागरिकों का भी कहना है कि पिछले एक वर्ष से लगातार आन्दोलनात्मक कदम उठाये जा रहे हैं तथा कई पार्टियों द्वारा भी इस मुद्दे को उठाया है लेकिन न जाने क्ंयू हमारे प्रतिनिधि इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और जलेसर रोड की आम जनता खड्डा रोडों से भारी पेरशान ही नहीं बल्कि अप्रिय घटनाओं से भी तृस्त है। खास बात तो यह है कि यह रोड हाथरस सिकन्द्राराऊ विधायक के परिक्षेत्र में ही लगता है वहीं सांसद क्षेत्र भी हाथरस का ही लगता है, लेकिन इन प्रतिनिधियों की नजर में यह रोड क्ंयू नहीं आ रहा है आम जनता की निगाह में यह बात प्रश्न चिन्ह बनकर उभर रही है। इस रोड के नागरिकों का कहना है कि आने वाले चुनावों में इन प्रतिनिधियों को किसी भी कीमत पर वोट व सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। क्यांेकि यह जानपुछकर अनदेखी कर रहे है। तथा जलेसर रोड से लिंक करते हुए सैकडों गाॅव रोड की वजह से प्रभावित है।