-
Breaking नारीशक्ति वन्दन अधिनियम के पारित होने पर: प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया
Hathras Date : 10-10-2023 08:13:35नगर पालिका परिषद हाथरस में आज नारीशक्ति वन्दन अधिनियम के पारित होने पर माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी, को एक बैठक आयोजित कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में भाजपा के जिला प्रभारी चौधरी देवेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा नगर पालिका परिषद के सभासदगण/कर्मचारी भी उपस्थित रहें इस अवसर अपर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 27 सालो से लंबित चल रहे इस विधेयक को पारित होने की शुभ घडी आई इस बिल को पास करने की नीयत किसी दल ने नहीं दिखाई, परन्तु महिला शसक्तीकरण के लिए संकल्पित मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के प्रयासों से ही ये संभव हुआ हैं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे चौधरी देवेन्द्र सिंह जिला प्रभारी व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की महिला शसक्तिकरण के लिए मोदी सरकार ने उज्वला योजना ले कर आई इसके अलावा बहुत सी योजनाओ के विषय में बताया सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पालिकाध्यक्ष द्वारा पद कर सुनाया गया जो की ध्वनिमत से सर्वसम्मति के साथ पास हुआ इसके साथ हीअमृत महोत्सव के अन्तर्गत चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आज नगर पालिका परिषद में आयोजित किया गया जिसमें सभी सभासदगणों द्वारा चावलों को एकत्रि करण किया गयाइस अवसर पर उपस्थित लोगो में सभासदगण दिनेश सिंह,अतुल चौधरीहरीशंकर कुशवाह,राकेश कुमार,सोनम आजाद,अनुराधा दिवाकर,धर्मेन्द्र कुमारकिशन गोपाल,राकेश,हिमांशु कौशिक,विमलेश चौधरी,अशोक गोला,सुन्दरम शर्माश्रद्धा कुमारी,अंकित शर्मा,रामजी लाल वर्मा,अनुपम शर्मा,बीना जैन,रचना गोयलक्षमा शर्मा,मनीष अग्रवाल पीपा तथा अधिशासी अधिकारी नवनीत शंखवार कार्यालय अधीक्षक विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वेदी कर अधीक्षक,रामकुमार सहायक अभियन्ता (जलकर), सोमप्रकाश अवर अभियन्ता (जलकर), गोपाल चतुर्वेदी, नजूल इंस्पेक्टर, यशुराज शर्मा निर्माण विभाग विनीत आर्य मनोज गौतम ममता गुप्ता पूजा चौहान राजेश परिहार सत्यवीर पहलवान योगेश भारद्वाज, अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे |
नवीनतम समाचार