हाथरस। आज हाथरस में काग्रेसियों द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी व प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित के निर्देश पर भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 को सरकार द्वारा परिवर्तन करने के विरोध में जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस sc-st विभाग अल्पसंख्यक विभाग सेवादल यूथ कांग्रेस एनएसयूआई पिछड़ा वर्ग एवं महिला कांग्रेस द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर पर विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन ओसी कलेक्ट्रेट को दिया। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 में परिवर्तन किया जा रहा है। अब तक प्रावधान था कि यदि कोई दलित अपनी जमीन को बेचता है तो जिला अधिकारी से स्वीकृति लेनी होती है। जिलाधिकारी देखते हैं कि उस व्यक्ति के पास 3.125 एकड़ जमीन है या नहीं इसके अलावा अन्य भी विकल्प हैं। उसके उपरांत ही वह दलित गरीब व्यक्ति अपनी जमीन बेच सकता है। लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इसमें संशोधन किया जा रहा है, जिसके तहत जिलाधिकारी की स्वीकृति नहीं लेनी होगी, जिससे ताकतवर एवं धनाढ्य लोग इसका दुरुपयोग करेंगे। इससे साफ सिद्ध हो गया है कि सरकार अपने उद्योगपति मित्रों के लिये काम कर रही है। गरीब दलितों का शोषण कर रही है और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। कांग्रेस हर व्यक्ति का हित चाहती है और इसी के तहत आज विरोध प्रदर्शन एवं महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के साथ शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम, sc-st विभाग के प्रदेश सचिव योगेश कुमार ओके, महिला जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ,महिला शहर अध्यक्ष आमना बेगम, पीसीसी सदस्य बीना गुप्ता एडवोकेट ,इकबाल अहमद शोकिया, सोशल मीडिया से कपिल नरूला, जिला सचिव हरि शंकर वर्मा, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष निखिल बर्ती पाठक ,अल्पसंख्यक विभाग की जिला अध्यक्ष सलमा बेगम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास चौधरी, सेवा दल युद्ध के जिला अध्यक्ष ठाकुर आकाश सिंह, पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष विष्णु कुमार ,नारायण प्रसाद पिपल, पन्नालाल संजय कप्तान आदि मौजूद थे।