-
Breaking News बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत
Hathras Date : 01-09-2023 05:44:31हाथरस। आगरा अलीगढ़ रोड पर कोतवाली सासनी क्षेत्र के अंतर्गत जरैया मोड पर एक रोडवेज बस की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में रोडवेज बस में सवार सात लोग घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई और जाम लग गया। आनन-फानन में लोगों ने घायलों को उपचार के लिए वहां से अस्पताल भिजवाया। दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भिजवाया गया। वहीं कुछ घायलों को अलीगढ़ भेजा गया है। रोडवेज की एक बस मुरादाबाद से आगरा जा रही थी। अलीगढ़ रोड पर जरैया मोड़ के निकट एक वैन को बचाने के चक्कर में यह बस सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई। दोनों वाहनों की भिड़ंत होते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। यात्रियों ने चीख- पुकार मचाना शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ घायलों को हाथरस के जिला अस्पताल भेजा गया तो कुछ को अलीगढ़ भेज दिया गया। इस दुर्घटना में बस के चालक राकेश निवासी खेरागढ़ आगरा, भीमसेन निवासी खेड़ा पचावई जिला आगरा, नवीं हसन निवासी सपेरा मानपुर अलीगढ़, दुर्गेश पत्नी प्रीतम, मोहन पुत्र प्रीतम निवासीगण खुर्जा जिला बुलंदशहर सहित सात लोग घायल हुए हैं।
नवीनतम समाचार