-
ग्राउंड रिपोर्ट निस्वार्थ सेवा संस्थान ने चिल्लाती गर्मी में राहगीरों को दी ठंडे पानी की सौगात
Hathras Date : 17-05-2023 04:49:32हाथरस। निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा,राहगीरों को इस चिलचिलाती गर्मी में आराम देने के उद्देश्य से एक पानी का इलेक्ट्रॉनिक चिलर गांधी पार्क अलीगढ़ रोड पर लगाया गया।जहां पर संस्था द्वारा लगभग पिछले 2000 दिनों से निरंतर रूप से रोटी बैंक चलाया जा रहा है। इस चिलर की सेवा में प्रदीप राजगढिया जी का विशेष सहयोग रहा। चिलर का उदघाटन शरद माहेश्वरी, विनोद चैधरी, राजीव कौशिक, प्रदीप राजगढिया, मिठाई वाले बाबा सभी लोगों द्वारा मिलकर किया गया। अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि यह जल सेवा आम जनता की तरफ से आम जनता को समर्पित है, उदघाटन के बाद चिलर राहगीरों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया गया है।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सारांश टालीवाल, वरुण अग्रवाल,रविंद्र सिंह, ध्रुव कोठीवाल, शुभम मित्तल, लोकेश सिंघल, सह कार्यकारिणी से अवधेश कुमार, डॉ रंगेश शर्मा, स्वदेश गुप्ता, दीपांशु, ऋतिक, नरेश, गजेंद्र, संतोष, निष्कर्ष, अभिषेक, मयंक, तरुण, धीरेंद्र, उत्कर्ष, शिवम वार्ष्णेय जी, राजू भैया, रजत जी, मदनमोहन गौड़ जीआदि उपस्थित रहे।
नवीनतम समाचार