Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking पुलिस महानिरीक्षक द्वारा हाथरस का किया गया वार्षिक निरीक्षण : पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय व थाना कोतवाली का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश ।

    Hathras Date : 06-02-2024 07:07:32
    हाथरस।पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ शलभ माथुर द्वारा जनपद हाथरस का वार्षिक निरीक्षण किया गया । *पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन पहुँचकर परेड़ व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया* । जिसमें सर्वप्रथम परेड द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय को सलामी दी गई । इसके उपरान्त महोदय द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया । परेड निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक किया गया तथा अच्छे टर्न आउट के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया । साथ ही महोदय द्वारा परेड में उपस्थित डाँग स्क्वायड, ड्रोन कैमरा आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । परेड निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा परेड में सम्मलित पुलिसकर्मियों से ड्रिल की कार्यवाही कराई गई । इसके उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन आवासीय परिसर का निरीक्षण कर आवासीय परिसर में उचित साफ-सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया, इस दौरान सर्वप्रथम महोदय को क्वार्टर गार्द पर तैनात गार्द द्वारा सलामी दी गई । इसके उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द में तैनात पुलिसकर्मियो के टर्न आउट को चैक किया गया तथा अच्छे टर्न आउट हेतु गार्द में नियुक्त पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया । महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार, गार्द रूम, बाथरूम, शौचालय आदि को चैक कर साफ-सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन के निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक भवन, राजकीय सम्पत्ति स्टोर, मैस, बैरक, परिवहन शाखा, आदेश कक्ष आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 
    तत्पश्चात *पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया* । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित वाचक कार्यालय, प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक शाखा, डीसीआरबी शाखा, जन सूचना सेल, विशेष जाँच प्रकोष्ठ शाखा, मॉनीटरिंग सेल, रिकार्ड रूम, आईजीआरएस सेल, मानवाधिकार सेल, रिट सेल, लोक शिकायत प्रकोष्ठ आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रख-रखाव को चैक किया गया तथा साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान शाखाओं में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों से उनके कार्यों के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की गई तथा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकार्ड को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया । 

    इसके उपरान्त *पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ महोदय द्वारा थाना कोतवाली नगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।* सर्वप्रथम थाना कोतवाली नगर पर सलामी में लगी गार्द द्वारा महोदय को सलामी दी गयी । तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, मैस, थाना परिसर आदि का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखो/रजिस्टरों को चैक किया एवं अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने एवं उचित रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा महिला हेल्प डेस्क पर बने रजिस्टर का अवलोकन किया गया एवं ड्यूटीरत महिला आरक्षी एवं प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा शस्त्रागार एवं शस्त्रों का निरीक्षण किया गया तथा शस्त्रों के रखरखाव व साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया । थाना परिसर भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा माल मुकदमाती व अन्य वाहनों के सही रख-रखाव हेतु तथा वाहनो की नीलामी जल्द से जल्द कराने तथा थाना परिसर की बेहतर साफ-सफाई हेतु क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया । पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ शलभ माथुर द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल के साथ पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई । इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट हाथरस में पुलिस अधीक्षक ने किया 9 थाना प्रभारियों कोे इधर से उधर

  • ग्राउंड रिपोर्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के निधन पर महिला एवं बाल कल्याण संगठन ने की शोक सभा