-
ग्राउंड रिपोर्ट नगर पालिका अध्यक्ष ने मथुरा रोड पर सफाई कार्यों का किया औचक निरीक्षण
Hathras Date : 14-07-2023 05:34:32हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चैधरी ने मथुरा रोड मधुगढ़ी इगलास अड्डा चैराहा क्षेत्र में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया तथा सफाई व्यवस्थाओं को देखा श्वेता चैधरी ने मथुरा रोड पर कूड़े के ढेर दिखने पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया तथा उनसे जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय निवासियों तथा आसपास के दुकानदारों से भी सफाई व्यवस्था के बारे में जाना इसके पश्चात उन्होंने इगलास अड्डा चैराहे पर स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था , जल व्यवस्था को भी देखा तथा मौके पर लोगों ने नगरपालिका अध्यक्ष से अपनी समस्या के बारे में भी बताया जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया इस अवसर पर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक राम बहादुर पटेल एसएफआई मुशाहिद हुसैन तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे, इस अवसर पर तरुण शर्मा, विपिन शर्मा, मुकेश राणा,मिलान अग्निहोत्री, श्याम अग्निहोत्री, जीतेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।
नवीनतम समाचार