-
ग्राउंड रिपोर्ट तालाब चैराहे पर डिवाइडर संकेतक न होने पर सिलेन्डरों से भरा ट्रक पलटा
Hathras Date : 18-03-2023 04:47:07हाथरस। सावधनी हटी दुर्घटना हटी उस समय चर्ताथ हो गई जब एक ट्रक गैस सिलेन्डरों से भरा मथुरा रोड की तरफ से हाथरस की ओर आ रहा था। कि तलाब चैराहे के निकट डिवाइडर पर ट्रक पहिया चढ गया और अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। फलस्वरूप जहां गाडी पूरी तरह क्षतीग्रस्त हुई है। ट्रक डाइवर रोकश को गंभीर हालात में जिला हाॅस्पीटल ले जाया गया। जहां उपचार चल रहा है। उक्त डिवाइडर पर यह कोई पहली घटना नहीं है। अक्सर इस डिवाइडर पर जीप, बस पलटती रहती हैं। क्यंूकि इस डिवाइडर पर टैªफिक नियमों के तहत संकेतक नहीं लगा हुआ है, इसलिए ये घटनाएं हो जाती हंै। समय रहते टैªफिक पुलिस द्वारा उक्त डिवाइडर पर रेडीयस संकेतक अवश्य लगवा दिया जाए। जिससे दूर से ही वाहन चालकांे को डिवाइडर के बारे पता चल जाए जिससे इस प्रकार की घटना न हो।

नवीनतम समाचार