-
ग्राउंड रिपोर्ट रोडवेज बसों के शहर में न आने से यात्री परेशान
Hathras Date : 14-06-2023 03:45:44हाथरस। रोडवेज की बसें आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर ही यात्रियों को उतार रही हैं। इस कारण शहर के यात्रियों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। हाथरस डिपो प्रशासन यात्रियों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसे लेकर यात्रियों में गुस्सा है। बता दें कि पूर्व में हाथरस और अलीगढ़ को छोड़कर अन्य डिपो की बसें बाईपास से गुजर रही थीं। इस कारण काफी दिक्कतें हो रही थीं। इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर एआरएम ने बाईपास के दोनों छोर पर दो-दो कर्मियों की तैनाती की। उनकी जिम्मेदारी थी कि इस मार्ग पर आने वाली रोडवेज की सभी बसों को शहर के अंदर होकर निकाला जाए। जो बस अंदर नहीं आती थी, उसके खिलाफ संबधित एआर एम द्वारा कार्रवाई की जा रही थी। अधिकांश बसें शहर के अंदर से जाने लगी थीं। अब कर्मियों के बाईपास से हटने के बाद फिर से बसें बाईपास से गुजर रही हैं। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों को शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर घंटों खड़ा होना पड़ता है और उन्हें बस नहीं मिल पाती। इतना ही नहीं शहर के यात्रियों को जब रोडवेज बसें बाईपास पर उतार देती हैं तो उन्हें शहर में आने के लिए ई-रिक्शा, टैंपू या अन्य डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है और इसके लिए अतिरिक्त पैसा देना पड़ता है। कई बार शिकायत के बाद भी बाहर के डिपो की ज्यादातर रोडवेज बसें शहर के अंदर नहीं आ रही। इस मामले में स्टेशन प्रभारी वीरी सिंह का कहना है कि ज्यादातर रोडवेज बसें शहर के अंदर आ रही हैं। यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
नवीनतम समाचार